श्री चामुंडा भवानी माताजी के अतिप्रिय, सौभाग्यशाली, चिरंजीव भक्त श्रीमान शा नाहर गौत्रीय समस्त नाहर समाज की सेवा में, भवानी माताजी जैन ट्रस्ट, पुणे, महाराष्ट्र की ओर से सादर अभिनंदन, जय जिनेंद्र!
अतिशय हर्ष की अनुभूति के साथ यह ज्ञात कराने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है कि पुणे नगर में श्री चामुंडादेवी जी नाहर कुलदेवी का कुल मंदिर निर्विघ्न निर्मित हो चुका है। यह देवी माँ की असीम अनुकंपा ही है कि १०२५ साल पुराने, नागौर किले में स्थित कुलदेवी के स्थल स्वरुप ही वहीं की प्रज्वल दिव्य-ज्योत से आलोकित, वैसी ही भव्यता और शीतलता से परिपूर्ण देवस्थान पुण्य-नगरी पुणे में तैयार हो पाया है। इस मंदिर में कुलदेवी के साथ साथ भैरुजी, गणेशजी, सरस्वतीजी और महालक्ष्मीजी ऐसे पाँच देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ संकल्प लिया है।
भारत के अनेको विद्वान आचार्य पंडितों के अनुग्रह से, इस महान शिखरबद्ध मंदिर में चामुंडा भवानी माताजी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ शतचण्डी यज्ञ का सुअवसर शुभमुहूर्त वि.सं.2075, मार्गशीर्ष सुद 5, बुधवार, 12/12/2018 का प्राप्त हुआ है।