।। श्री पार्श्वनाथाय नमः ।।
हमारे 23 वे तीर्थंकर प्रभु पार्श्वनाथजी की अधिष्ठायक देवी चकेश्वरी माता (शक्तिदेवी) ने आर्कुन्ड पर्वत (माउंट आबु) पर चार क्षत्रिय जातियाँ बनाई।
१) परमार (पोमार)
२) परिहार
३) चौहान
४) सोलंकी
परमार क्षत्रिय राजपुत थे। उनकी कुलदेवी अम्बुदा (चामुंडा या भवानी) माता थी।
आज भी माऊंट आबु में अम्बुदा माता का मंदिर विद्यमान है।